"आज बहुत खास दिन है" ! "गलती ना होने पाए" ! " लाखों मिन्नतें करने के बाद सरकार ने उनका एक साक्षात्कार लेने की अनुमति दी है , और हमारा चैनल ही पहला वह इकलौता चैनल बनेगा जो यह साक्षात्कार (
interview) लेगा, और वह भी दुनिया के सबसे ज्यादा जरूरी इंसान का "
पसीने से तर world wide news channel (
W.N.C) के मालिक श्रीमान आलेख दत्त अपने कार्यकर्ताओं को समझा रहेे थे ।
"यह बात याद रखना कि उस आदमी की सुरक्षा 12 देशों की सेना के बेहतरीन जवान कर रहे हैं , अपनी हर एक क्रिया सोच समझकर और नियंत्रित तरीके से करना , अन्यथा आपको सफाई देने का भी समय नहीं मिलेगा " ।
"वैसे"! जिसे साक्षात्कार लेना है वह कहां है ? , सर जतिन अपने कक्ष में बैठे हैं , क्या मैं उन्हें बुलाऊं ? , सुरक्षाकर्मी ने कहा।
" मैं ही जाता हूं " यह कहकर दत्त चल दिए।
दत्त कक्ष के अंदर पहुंचे जहां जतिन बैठा था , और बोले " सारी तैयारियां हो गई है जतिन ?" , जतिन ने सर खिलाते हुए कहा हां सर तैयारियां तो पूरी हो चुकी है मगर थोड़ी घबराहट सी हो रही है ।
अभी-अभी मुझे एक कर्मचारी का ई-मेल आया और उसमें लिखा था कि साक्षात्कार लाइव होगा और भूलकर भी मैं कोई ऐसा प्रश्न ना करूं जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर कोई प्रभाव पड़े ऐसा करना मेरे लिए अच्छा नहीं होगा , साक्षात्कार के दौरान ऐसे प्रश्न होना तो स्वाभाविक है , मैं आशा करता हूं कि जिनका में साक्षात्कार लेने जा रहा हूं वह स्वभाव के अच्छे हो।
दत्त गहरी सांस लेते हुए बोले देखो थोड़ी घबराहट तो स्वाभाविक है क्योंकि कुछ चंद अफसरों और हमारे राष्ट्रपति के अलावा किसी को यह भी नहीं पता की या इंसान कैसा दिखता है,
मुझे तुम्हारी काबिलियत पर कोई संदेह नहीं परंतु मैं फिर भी कहूंगा कि अपने हर कार्य को सोच समझकर और ध्यान से करना, जैसा आप कहें जतिन ने कहा।
अचानक दत्त हड़बड़ी में बोले मुझे 10 मिनट के अंदर अंदर बाहर गाड़ी में मिलना उन्होंने अभी तक हमें स्थान भी नहीं बताया है और देरी की गुंजाइश भी नहीं है यह कहकर दत्त बाहर चल दिए ।
दत्त के जाने के बाद जतिन घुटनों के बल बैठ गया और आंखें बंद कर ली 5 मिनट के मौन के बाद अब वह तैयार था , अपने जीवन का सबसे बड़ा साक्षात्कार लेने के लिए।
जतिन औफिस से नीचे उतरकर सड़क की दूसरी ओर गया जहां जतिन की गाड़ी खड़ी थी, दत्त ने जतिन को अंदर आने को कहा ,जतिन अंदर बैठ गया।
जतिन ने आश्चर्य से पूछा सर मेरे कैमरामैन और बाकी सहकर्मी कहां हैं ? , दत्त खांसते हुए बोले देखो मैं तुम्हे पहले बताना तो चाह रहा था , पर मुझे लगा तुम घबरा जाओगे उन्होंने बाकी सबको आने से मना किया है सिर्फ और सिर्फ तुम हो , देखो मैं नहीं जानता कि उस आदमी में इतना खास क्या है पर कोई भी देश उस पर एक आंच भी नहीं आने देना चाहता , तुम्हे भी पूरे मेडिकल के बाद ही अनुमती मिलेगी , शायद ये कपड़े वो अंदर भी ना ले जाने दें।
To be continued ........